Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 14:45

लॉस एंजिल्स : ब्रिटनी स्पीयर्स ने डिज्नी स्टार मिली साइरस से आकषर्क नृत्य सीखने की इच्छा ज़ाहिर की है। अस मैगज़ीन के अनुसार दोनों पॉपस्टार ने ट्विटर पर एक दूसरे की प्रशंसा की। ब्रिटनी ने साइरस से नृत्य सीखने की इच्छा ज़ाहिर करने के साथ ही उनके नए वीडियो ‘वी वोंट स्टॉप’ की भी तारीफ की।
स्पीयर्स ने ट्वीट किया, तुम्हारा नया वीडियो ‘वी कांट स्टॉप’ बहुत पसंद आ रहा है। शायद तुम मुझे इसमें किया आकषर्क नृत्य सिखा सकती हो। साइरस (20) ने जवाब में ट्वीट किया, यदि तुम मुझे ‘स्लेव 4 यू’ में किया गया नृत्य सिखाओ तो मैं तुम्हें अपने नृत्य के बारे में बता सकती हूं। मैं ‘स्लेव 4 यू’ पर नृत्य करने का पिछले 10 वर्षों से अभ्यास कर रही हूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 14:45