सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना रणवीर कपूर को महंगा पड़ा

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना रणवीर कपूर को महंगा पड़ा

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना रणवीर कपूर को महंगा पड़ाउदयपुर: बालीवुड स्टार रणवीर कपूर पर जिला अदालत ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के लिये 200 रपये का जुर्माना लगाया है ।

29 वर्षीय कपूर राजस्थान धूम्रपान रोकथाम कानून के उल्लंघन के आरोपी थे । इससे पहले एक स्थानीय समाचार पत्र में 28 मई को रणवीर की धूम्रपान करते हुये तस्वीर छापी गई थी ।

रणवीर यहां पर दीपिका पादुकोण के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग कर रहे थे । हरीश वैष्णव ने उदयपुर में एक स्थानीय अदालत में एक शिकायत की थी । इसके बाद 26 जून को रणवीर को समन भेजा गया था ।

इस तिथि तक रणवीर को समन नहीं मिल सका था, इसलिये अदालत ने 26 जुलाई को उन्हें पेश होने के लिये कहा । इस दिन रणवीर के वकील के के पुरोहित पेश हुये और कहा कि रणवीर ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान किया लेकिन यह फिल्म का हिस्सा था ।

उन्होंने कहा कि अब दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा । अदालत ने उन्हें 200 रपये जुर्माना अदा करने के लिये कहा । पुरोहित ने अभिनेता की अनुपस्थिति में यह जुर्माना अदा कर दिया । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 17:01

comments powered by Disqus