Last Updated: Friday, March 16, 2012, 10:24

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने शुक्रवार को कहा कि संभवत: वह अपने प्रेमी सैफ अली खान के साथ शादी करके 'इस साल के अंत तक पटौदी की बेगम' बन जाएंगी। इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2012 में शिरकत करने पहुंची करीना ने कहा, "इस साल के अंत तक मैं और सैफ शादी कर लेंगे। मैं एक अहम फिल्म में काम कर रही हूं और मैं इसे पूरा करने के बाद ही शादी के बारे में सोचूंगी।
"मैं समझ नहीं पा रही हूं कि पूरा देश मुझे पटौदी की बेगम के रूप में देखने के लिए इतना उतावला क्यों हो रहा है। जल्दबाजी की कोई बात नहीं। लोगों को धैर्य रखना चाहिए। 31 वर्षीयी करीना और उनसे 10 साल बड़े सैफ के बीच 2007 से प्रेम संबंध चल रहा है। अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ को 2011 में पटौदी का 10वां नवाब घोषित किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 15:54