सिंगर बनने को बेताब हैं परिणीति चोपड़ा

सिंगर बनने को बेताब हैं परिणीति चोपड़ा

सिंगर बनने को बेताब हैं परिणीति चोपड़ा  मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि आंतरिक दबाव उन्हें हर फिल्म में और बेहतर अभिनय करने के लिए प्रेरित करता है। ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली 24 वर्षीय परिणीति ने अपनी अगली फिल्म ‘इशकज़ादे’ में मुख्य किरदार निभाया था, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।

परिणीति ने बुधवार को यहां कहा कि मुझ पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। आंतरिक दबाव मुझे और बेहतर अभिनय के लिए प्रेरित करता है। मुझे लगता है कि भले ही आपको पुरस्कार या सराहना मिले या न मिले लेकिन आपको मेहनत करते रहना होगा। वह यशराज फिल्म्स की ‘हंसे तो फंसे’ में नज़र आएंगी जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह यशराज फिल्म्स की एक अन्य फिल्म ‘किल दिल’ में भी काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी सभी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। सभी फिल्में मनोरंजक हैं। परिणीति अपनी आगामी फिल्मों में गायन के करियर में भी हाथ आजमाने को बेताब हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रशिक्षित गायिका हूं और उम्मीद करती हूं कि मुझे गाने का बड़ा मौका मिलेगा और मैं ऐसा कर पाऊंगी। अभिनेत्री को संचार माध्यम की एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘वी चैट’ का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि हमें हर माध्यम का इस्तेमाल करना पड़ता है। फिल्में बड़े पर्दे पर दिखाई जाती हैं जबकि विज्ञापन हमें उन लोगों के करीब लाते हैं जो टिकट खरीदकर हमारी फिल्में देखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 13:54

comments powered by Disqus