सिंगर शान के साथ रोमांस चाहती हैं परिणीति-Parineeti Chopra wants to romance Shaan

सिंगर शान के साथ रोमांस चाहती हैं परिणीति

सिंगर शान के साथ रोमांस चाहती हैं परिणीतिमुंबई: `शुद्ध देसी रोमांस` की अदाकारा परिणीति चोपड़ा हाल ही में नृत्य रियलिटी कार्यक्रम `झलक दिखला जा 6` के सेट पर नजर आईं। परिणीति को गायक शान का प्रदर्शन इतना पसंद आया कि उन्होंने शान के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करने की इच्छा भी जाहिर की। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ यहां `शुद्ध देसी रोमांस` का प्रचार करने आईं परिणीति ने `ए क्या बोलती तू` गाने पर शान के प्रदर्शन का आनंद उठाया।

परिणिति ने कहा कि गायक तो तुम हो ही, नर्तक भी बन गए हो और इस नाटक में तो पूरा अभिनय भी कर लिया। `शुद्ध देसी रोमांस` के अगले संस्करण में मैं तुम्हारे साथ रोमांस करने वाली हूं।

टपोरी की वेशभूषा पहने शान ने कहा कि अहा, यह बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि मुझे चाचा का किरदार मिलेगा।

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले `झलक दिखला जा 6` के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, नृत्य निर्देशक रेमो डीसूजा और फिल्म निर्माता करण जौहर शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 08:26

comments powered by Disqus