Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 12:25

नई दिल्ली : अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में सिखों की गलत छवि पेश करने के आरोपों के बीच बालीवुड स्टार अजय देवगन ने स्पष्ट किया है कि उनकी फिल्म में किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाई गई है।
अजय देवगन ने कल देर रात अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मेरी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई है। मैं पंजाब से हूं और पंजाबी लोगों तथा संस्कृति के प्रति अन्य लोगों की तरह उनके अंदर बहुत सम्मान है।
इस फिल्म के निर्माता देवगन ने कहा कि वास्तव में मैं पंजाबी लोगों पर गर्व करता हूं। हमने यह फिल्म कई जानकार लोगों के निर्देशन में बनायी है, इसलिये आप अनादर का कोई तत्व नहीं पाएंगे। इस फिल्म का नायक एक सरदार है, अत: फिल्म में पंजाबी समुदाय का बहुत ही सकारात्मक चेहरा दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास कीजिये, हम इस फिल्म पर गर्व करेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक सिख संगठन अखिल भारतीय सिख छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि अजय देवगन की इस फिल्म में सिखों की गलत छवि पेश की गई है । संगठन ने सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त को पत्र लिखकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर देवगन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 12:25