Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 09:29
मुंबई : बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि सिगरेट पीने पर उन्हें अपनी बेटी की डांट खानी पड़ी। शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा कि सिगरेट पीने पर मुझे मेरी बेटी ने खूब डांटा।
‘किंग खान’ की ये टिप्पणियां ऐसे समय सामने आई हैं जब एक अखबार के सर्वेक्षण में उन्हें युवाओं का आदर्श रोल माडल कहा गया है।
शाहरूख ने लिखा, ‘मेरी बेटी ने मुझे अभी डांटा और कहा- अगर आप सिगरेट पीते हो तो आप एचटी सर्वेक्षण में युवाओं के आदर्श कैसे हो सकते हो। इसलिए सभी युवाओं के लिए कहता चाहता हूं कि कृपया सिगरेट मत पीना।’
शाहरूख खराब सेहत के कारण जर्मनी के 62वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में डान टू की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने लिखा कि बुखार के कारण आराम करना होगा। दुख की बात है कि आज रात बर्लिन नहीं जा सकूंगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 15:00