सितार वादक रविशंकर को मरणोपरांत 2 ग्रैमी अवार्ड

सितार वादक रविशंकर को मरणोपरांत 2 ग्रैमी अवार्ड

सितार वादक रविशंकर को मरणोपरांत 2 ग्रैमी अवार्डलास एंजेलिस: प्रख्यात भारतीय सितार वादक पंडित रविशंकर को उनके निधन के दो महीने बाद ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया है। रविशंकर के 'द लिविंग रूम सेशंस पार्ट 1' एलबम ने सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम ग्रैमी जीता है। इस एलबम में भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविध शैलियों को समाहित किया गया है। उन्हें मरणोपरान्त 'लाइफटाइम अचीवमेंट' के ग्रैमी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

रविशंकर की बेटी अनुष्का भी अपने एलबम 'ट्रैवलर' के लिए इसी श्रेणी मे नामांकित हुई थीं। उन्होंने रविवार को यहां आयोजित ग्रैमी अवार्ड समारोह में अपने पिता की ओर से अवार्ड ग्रहण किया।

रविशंकर का 92 वर्ष की आयु में दिसम्बर में निधन हो गया था। इससे पहले कैलिफोर्निया के ला जोला के एक अस्पताल में उनकी ह्रदय की सर्जरी हुई थी।

रविवार के ग्रैमी समारोह से एक दिन पहले शनिवार को लास एंजेलिस में आयोजित एक विशेष समारोह में अनुष्का शंकर व रविशंकर की दूसरी बेटी नोराह जोन्स ने उनकी ओर से मरणोपरांत 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार ग्रहण किया था।

अब तक नौ ग्रैमी अवार्ड जीत चुकीं नोराह ने कहा, "हमें पता है कि वह इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए कितने उत्साहित थे। हमें उनकी कमी खलती है। उन्होंने संगीत को जिया है।"

अनुष्का ने कहा, "उनके निधन को 60 दिन बीत चुके हैं। जिस तरह नोराह ने कहा कि यहां खड़े होना काफी कठिन है, हमें इस बात की खुशी है कि उन्हें उनके निधन से पहले इसकी जानकारी थी। लेकिन, काश आज हम उनकी जगह यहां नहीं होते।" इस समारोह के दौरान रविशंकर की पत्नी सुकन्या भी मौजूद थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 09:22

comments powered by Disqus