Last Updated: Friday, May 11, 2012, 14:50
मेलबर्न : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन ने आखिरकार यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ राय कपूर के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि अपनी शादी को लेकर वह जल्दीबाजी में नहीं हैं। विद्या ने बताया कि अभी तक मेरी कोई योजना नहीं है और अभी तक सगाई की अंगूठी भी नहीं पहनी है। यह समय अभी दूर है और मैं जल्दीबाजी में नहीं हूं। लेकिन यह मेरे दिमाग में है और ऐसी कुछ योजना है। मेरे जीवन में कोई है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यूटीवी के प्रमुख के साथ डेटिंग कर रही हैं तो विद्या ने कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मैं उनके साथ डेटिंग कर रही हूं, लेकिन इसके अलावा और कुछ नहीं है।
हाल ही में विक्टोरिया के बॉलीवुड एम्बेस्डर के तौर पर नियुक्त किए गए डर्टी पिक्चर की 34 वर्षीय अभिनेत्री यहां पर 11 जून को मेलबर्न में शुरू होने वाली भारतीय फिल्म महोत्सव का प्रचार करने के लिए यहां आई हैं। ‘द डर्टी पिक्चर’ के बंगाली संस्करण में राखी सावंत के उनसे बेहतर अभिनय के दावे पर विद्या से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना बेहतर दिया और मैं आश्वस्त हूं कि अगर वह (राखी) सिल्क का चित्रण करने में अपनी मौलिकता सामने लाती है तो यह शानदार बनेगा और मैं इसे देख कर उससे ज्यादा खुश होउंगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 20:20