सिनेमा जगत ने कहा ‘मां तुझे सलाम’ - Zee News हिंदी

सिनेमा जगत ने कहा ‘मां तुझे सलाम’

नई दिल्ली : ‘मदर्स डे’ के मौके पर आज हिन्दी सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने ट्विटर पर ‘मां तुझे सलाम’ कहा। चर्चित फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, ‘मेरी मां अपने निधन के दिन जितनी शांत थीं, उतना मैंने कभी भी किसी व्यक्ति को नहीं देखा। वह चेहरे पर मुस्कान और सभी को दुआएं दे कर गईं।’

 

वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘मां को दिया कोई भी तोहफा उनसे मिले जीवन के तोहफे की बराबरी नहीं कर सकता। मदर्स डे की शुभकामनाएं।’ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘मां तुझे सलाम।’ वहीं अभिनेत्री बिपासा बसु ने लिखा, ‘मेरी और विश्व की सभी मां को सम्मान देने के लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है। मातृत्व एक महिला की सबसे अद्भुत और शानदार भूमिका है।’

 

जनवरी में एक बच्ची को जन्म देने वाली लारा दत्ता के लिए मां बनने के बाद यह पहला मदर्स डे था। इनके अलावा अमृता अरोड़ा, रवीना टंडन, सेलिना जेटली और आर.माधवन ने भी इस मौके पर अपनी-अपनी मां के प्रति सम्मान प्रकट किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 19:21

comments powered by Disqus