सीजेरियन के जरिए बच्चे को जन्म देंगी केटी प्राइस

सीजेरियन के जरिए बच्चे को जन्म देंगी केटी प्राइस

सीजेरियन के जरिए बच्चे को जन्म देंगी केटी प्राइसलंदन : गर्भावस्था संबंधी समस्याओं के चलते हॉलीवुड मॉडल केटी प्राइस समय से पहले सीजेरियन के जरिए अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक गर्भावस्था संबंधी समस्याओं को लेकर 13 दिन पहले एक विदेशी अस्पताल गई 35 वर्षीय केटी अपने बच्चे के जीवन के जीवन को लेकर डरी हुई हैं।

उन्हें 32 सप्ताह का गर्भ हैं। अब डॉक्टरों ने उन्हें सीजेरियन तरीके से समय से पहले बच्चे को जन्म देने की सलाह दी है। केटी अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 10:29

comments powered by Disqus