Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 12:20

लंदन : फिल्म और टेलीविजन स्टार सोफिया वेरगरा अपने सुंदर दिखने का पूरा फायदा उठाती हैं और उनका कहना है कि वह किसी और तरीके से खुद को साबित करने की जल्दी में नहीं हैं। टेलीविजन सीरिज ‘मॉडर्न फैमिली’ की स्टार अभिनेत्री ने कहा कि उनके आकषर्क दिखने की वजह से उन्हें काम मिलने में मदद मिलती है।
ओके पत्रिका की खबर के अनुसार वेरगरा ने कहा कि वह चुनौतियां स्वीकार करना चाहती हैं लेकिन वह इस समय जो कर रही है, उससे खुश हैं। वेरगरा ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपने आकर्षक होने का फायदा उठाया है। मैं इसे स्वीकार करने को लेकर कभी भी हिचकिचाती नहीं। मुझे यह पंसद है। अगर पटकथा में किसी कामुक महिला की जरूरत होती है तो मैं काम करने के लिए तैयार होती हूं, मैं कोई और चीज साबित करने के लिए बेताब नहीं हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 12:20