सुरक्षा आश्वासन के बावजूद भारत वापस चले गए गुलजार: रहमान -Gulzar left for India despite security assurance in Pak: Rehman Malik

सुरक्षा आश्वासन के बावजूद भारत वापस चले गए गुलजार: रहमान

सुरक्षा आश्वासन के बावजूद भारत वापस चले गए गुलजार: रहमान ज़ी न्यूज ब्यूरो

इस्लमाबाद: पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने गुलजार पर कहा है कि भारत के मशहूर गीतकार गुलजार को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया था लेकिन उसके बावजूद वह पाकिस्तान से भारत वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि गुलजार से कहा गया था कि कराची में उनके कार्यक्रम के दौरान उन्हें फूल-प्रूफ सेक्योरिटी मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकरियों ने गुलजार के साथ बातचीत की और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया, लेकिन मशहूर गीतकार पाकिस्तान से चले गए।

गुलजार और भारद्वाज यहां भारतीय फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के लिए महर अली और शेर अली के साथ एक कव्वाली रिकार्ड करने वाले थे। परंतु भारद्वाज ने कहा कि रिकार्डिंग रद्द कर दी गई और गुलजार ने भारत लौटने का फैसला किया। लाहौर के साहित्य के गलियारे में कुछ लोगों का हालांकि दावा है कि भारत में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के मद्देनजर यहां सुरक्षा चिंताओं के कारण गुलजार को भारत लौटने की सलाह दी गई थी।


First Published: Thursday, February 14, 2013, 11:44

comments powered by Disqus