सुहाना ने सबसे पहले दी जन्मदिन की बधाई : शाहरुख

सुहाना ने सबसे पहले दी जन्मदिन की बधाई : शाहरुख

सुहाना ने सबसे पहले दी जन्मदिन की बधाई : शाहरुखज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी उनकी बेटी सुहाना ने उन्हें जन्मदिन की बधाई सबसे पहले दी।

इस मौके पर शाहरुख ने अभिनेता अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस की ओर से यशराज फिल्म्स को भेजे गए कानूनी नोटिस पर पत्रकारों के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया।

ज्ञात हो कि अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म ‘सन आफ सरदार’ और ‘जब तक है जान’ के प्रदर्शन की तिथि को लेकर यशराज फिल्म्स को कानूनी नोटिस भेजा है।

देवगन की कम्पनी ने आरोप लगाया है कि यशराज फिल्म्स ‘सन आफ सरदार’ के बदले ‘जब तक है जान’ को प्रदर्शित करने के लिए वितरकों एवं फिल्म उद्योग में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है।

अपने आवास ‘मन्नत’ पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए शाहरुख ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, ‘संयोगवश, मैं इस फिल्म का निर्माता नहीं हूं और कानूनी नोटिस मुझे नहीं भेजी गई है। मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों को दिखाने के लिए देश में पर्याप्त स्क्रीन मौजूद हैं। मुझे उम्मीद है कि दोनों फिल्में अच्छा करेंगी।’

यह पूछे जाने पर कि जन्मदिन के मौके पर उन्हें सबसे पहले किसने मुबारकबाद दी। इस पर शाहरुख ने कहा, ‘हमेशा की तरह इस बार भी मेरी बेटी सुहाना ने सबसे पहले मुझे जन्मदिन की बधाई दी। मैं अपने जन्मदिन के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं करता हूं। आज की दिन भी अन्य दिनों की तरह है।’


First Published: Friday, November 2, 2012, 19:11

comments powered by Disqus