सूरज पंचोली ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत -Suraj Pancholi sought bail from the High Court

सूरज पंचोली ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत

सूरज पंचोली ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत मुंबई : अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बालीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज ने बुधवार को उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया।

सत्र अदालत ने पिछले सप्ताह यह कहते हुए सूरज की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सूरज ने जिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। उसे कथित रूप से जिया द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर गिरफ्तार किया गया था जो जिया की आत्महत्या के बाद उसके कमरे से उसकी मां राबिया खान तथा बहन को मिला था। जिया ने तीन जून को पंखे से फांसी लगा ली थी।

पत्र में जिया ने बताया था कि उसे सूरज ने किस प्रकार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था और कैसे उसे गर्भपात कराना पड़ा। मध्य मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद सूरज ने अपनी जमानत अर्जी में कहा है कि जिया और उसका रिश्ता आपसी सहमति पर आधारित था और राबिया द्वारा पत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है ।

पुलिस का कहना है कि पत्र सूरज को ‘फंसाने वाला’ है क्योंकि जिया ने इसमें सूरज को अपने अवसाद का कारण बताया है और कहा है कि सूरज के साथ रिश्ते में उसका दिल टूट गया है और वह उसकी ‘औरतबाजी’ से तंग आ चुकी है । उच्च न्यायालय द्वारा पांच जुलाई को जमानत अर्जी पर सुनवाई किए जाने की संभावना है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 19:17

comments powered by Disqus