सूरज पंचोली 27 जून तक न्यायिक हिरासत में -Jiah Khan suicide: Sooraj Pancholi in judicial custody till June 27

सूरज पंचोली 27 जून तक न्यायिक हिरासत में

सूरज पंचोली 27 जून तक न्यायिक हिरासत में  मुम्बई: मुम्बई की एक अदालत ने आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को अभिनेत्री नफीसा उर्फ जिया खान द्वारा तीन जून को की गई आत्महत्या के मामले में 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत के फैसले के बाद सूरज के वकील ने कहा कि वह सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल करेंगे। सूरज को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:13

comments powered by Disqus