`सेक्सी फोटो देने से मना किया तो मिली धमकी`

`सेक्सी फोटो देने से मना किया तो मिली धमकी`

`सेक्सी फोटो देने से मना किया तो मिली धमकी`लंदन : अभिनेत्री माइला कुनिस का कहना है कि उन्होंने जब पुरूषों की एक पत्रिका के लिए उत्तेजक तस्वीरें देने से मना किया था तो उन्हें धमकाया गया था।

‘ब्लैक स्वान’ की कलाकार ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘मैक्स पायने’ के प्रचार प्रसार के लिए पुरूषों की एक पत्रिका को उत्तेजक तस्वीरें देने से मना कर दिया था। तब फिल्म के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला तो उनका करियर बर्बाद कर दिया जाएगा।

29 वर्षीय कुनिस का कहना है कि इस धमकी से वह हतप्रभ रह गईं और समझ नहीं सकीं कि उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा ‘पर आज तक मुझे ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जो इस तरह की धमकी देता हो।’ (एजेंसी)

(फोटो के लिए साबार: ESQUIRE)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 09:14

comments powered by Disqus