Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 20:39

मुंबई: बॉलीवुड अदाकरा कैटरीना कैफ को लगातार चौथे साल विश्व की सबसे सेक्सी महिला का खिताब मिला है। एक पत्रिका के सर्वेक्षण में वह सबसे सेक्सी महिला चुनी गयी हैं।
ऑनलाइन और एसएमएस वोटिंग पर आधारित एफएचएम पत्रिका के सर्वेक्षण में 27 वर्षीया अदाकारा ने मेगन फॉक्स और एंजलीना जोली जैसी हॉलीवुड अदाकाराओं को पछाड़ने के साथ ही बॉलीवुड की सुंदरियों को भी पीछे छोड़ यह स्थान हासिल किया।
कैटरीना कहती हैं, ‘मैं वाकई काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं क्योंकि इसका मतलब है कि लोगों ने केवल सुंदरता के कारण ही मुझे वोट नहीं दिया है। वे मुझे संपूर्णता में देखते हैं।’
जब उनसे सेक्सी शब्द के मायने पूछे गए तो उनका जवाब था, ‘सेक्सी होना केवल कपड़ों के बारे में नहीं है। मेरे लिए बिना मेकअप के सूती साड़ी पहनना अभी भी सेक्सी छवि के लिए वांछनीय हो सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:39