सेक्स वर्करों ने शर्लिन को बोला- हैपी बर्थडे

सेक्स वर्करों ने शर्लिन को बोला- हैपी बर्थडे

सेक्स वर्करों ने शर्लिन को बोला- हैपी बर्थडेज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बिंदास और हॉट बाला शर्लिन चोपड़ा हर बार कुछ अलग हटके करने में यकीन रखती है। यहीं वजह है कि वह हर मौके पर सुर्खियों में बनी रहती है। शर्लिन इस बार भी सुर्खियां बनी लेकिन अंदाज कुछ जुदा था।

11 फरवरी को उनका बर्थडे था । इस बात की कयासबाजी हो रही थी कि वह अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करेंगी। इस बार भी शर्लिन ने वहीं किया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

शर्लिन ने अपना जन्मदिन कमाठीपुरा की सेक्स वर्करों के बीच जाकर मनाकर अपना एक अलग रूप दिखाया। उन्होंने सेक्स वर्करों के साथ अपना बर्थडे केक काटा। गौरतलब है कि कमाठीपुरा मुंबई का सबसे पुराना और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया हैं।

जिस केक को शर्लिन ने काटा उसपर लिखा था- सेलिब्रेटिंग वुमनहुड। सेक्स वर्कर्स की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए वह अपने साथ मीडिया को लेकर नहीं गई थीं।

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 09:53

comments powered by Disqus