Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 12:10
मुंबई : अपने करियर के शुरूआत में ही कुछ बेहद बोल्ड फिल्में, खास तौर पर ‘जूली’ के कारण सेक्स सिंबल बन चुकी नेहा धूपिया खुश हैं कि वह अपने इस इमेज से बाहर निकल रही हैं।
मिस इंडिया बनने के बाद नेहा को फिल्मों के कई ऑफर मिलने लगे थे। नेहा ने हैरी बवेजा की फिल्म ‘कयामत : सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दक्षिण भारतीय फिल्मों को चुना।
नेहा को उनकी फिल्मों जूली और शीशा में बोल्ड सीन करने के कारण उनका इमेज सेक्स सिंबल का बन गया।
नेहा ने बताया, मैं यह मानती हूं कि मेरा इमेज बहुत बोल्ड रहा है लेकिन मैं उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं, और यह सिर्फ मेरी फिल्मों के चुनावों के कारण हो रहा है।
मुझे याद है एक बार ऐसा दौर आया था जब लोग मुझे सेक्स सिंबल की तरह जाना करते थे। मैं खुश हूं कि लोग अब मुझसे मेरे सेक्स सिंबल के बारे में बात नहीं करते। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 17:40