Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 13:26

मुम्बई : हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में नजर आएंगे। अमिताभ का कहना है कि शूटिंग के सेट पर जब आपकी पत्नी आपके साथ होती हैं तो उस समय ढेर सारी पाबंदियां ईद-गिर्द होती हैं।
शुक्रवार को फिल्म ‘गंगा देवी’ का संगीत जारी करने के दौरान अमिताभ ने पत्रकारों से कहा, सेट पर पत्नी जब आपके साथ होती हैं तो आपके व्यवहार में बदलाव आ जाता है। कई तरह की पाबंदियां होती हैं, सेट पर एक तरीके का अनुशासन होता है।
महानायक ने हंसते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी ‘गंगा देवी’ को प्रमोट करेंगे।
अमिताभ अपने मेक-अप मैन से निर्माता बने दीपक सावंत की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म निर्वाचित संस्थाओं में महिलाओं के आरक्षण के बारे में है।
अमिताभ इसके पहले भोजपुरी फिल्मों ‘गंगा’ और ‘गंगोत्री’ में काम कर चुके हैं। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
अमिताभ का कहना है कि सावंत उनके लिए परिवार के एक सदस्य की तरह हैं।
उन्होंने कहा, इस फिल्म से जुड़कर मैं खुश हूं। दीपक परिवार के एक सदस्य की तरह हैं। जब वह इस फिल्म को लेकर मेरे पास आए तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के तैयार हो गया। मेरा उनके साथ करीब 35 वर्षों का सम्बंध है।
अमिताभ ने कहा, वह मेरे मेक-अप मैन हैं। वह मेरे चेहरे की देखभाल करते हैं और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं इसके बदले में उन्हें कुछ दूं।
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चड्ढा कर रहे हैं जबकि इस फिल्म में अमिताभ के अलावा दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पाखी हेगड़े, गिरीश शर्मा, अवधेश मिश्रा और विनय बिहारी भी नजर आएंगे। फिल्म में संगीत मधुकर आनंद का है। फिल्म 14 सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 12:55