Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 11:31
लंदन : ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट विंसलेट को सेट पर किसी मलिका की तरह व्यवहार करना पसंद नहीं है। वह तो बस अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं ताकि खुद को युवा अभिनेत्रियों की कतार में आगे कर सकें।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ‘टाइटैनिक’ स्टार कुछ युवा अभिनेत्रियों के फिल्म से इतर इस तरह के व्यवहार की आलोचना भी करती हैं। वह कहती हैं कि मुझे लगता है कि मैं खुद को अच्छे उदाहरण के तौर पर पेश कर सकती हूं। मैं भी बहुत कम उम्र में फिल्मों में आई हूं। अगर मैं मुख्य भूमिका निभाउं तो इससे किसी की भूमिका बड़ी या छोटी नहीं हो जाएगी।
36 वर्षीय विंसलेट आजकल रिचर्ड ब्रैंसन के व्यवसायी भतीजे नेड रॉकन्रॉल के साथ नजर आती हैं । वह अपनी सफलताओं का श्रेय अपनी शुभचिंतक अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन और अपने माता पिता को देती हैं, जिन्होंने उनके करियर के शुरुआती दौर में उनका साथ दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 11:31