सेलिना क्यों चल रहीं हैं अपसेट? - Zee News हिंदी

सेलिना क्यों चल रहीं हैं अपसेट?

मुंबई : सेलिना जेटली आजकल अपसेट चल रही हैं. क्यों भई. वो इसलिए कि उनके गर्भवती होने की अफवाह जो फैल गई है. 2012 में शादी करने की घोषणा करने वाली सेलिना जेटली ने जब 2011 में ही शादी कर ली तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक था. सेलिना ने गुपचुप शादी कर ली और एक महीने बाद इस बारे में बताया. उसके बाद उनके गर्भवती होने की अफवाह फैल गई जिससे सेलिना अपसेट बताई जा रही हैं. खबरों में कहा गया कि सेलिना प्रेग्नेंट हो गईं थी,  इसलिए उन्होंने पीटर हॉग को प्रेमी से पति बनाने में जल्दबाजी की.

सेलिना से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सेलिना प्रेग्नेंट नहीं हैं. उनको जब इस तरह की बातें पता चली तो वे अपसेट हो गईं. उम्मीद की जानी चाहिए कि अब इस तरह की अफवाह थम जाएंगी. सेलिना के मुताबिक परिवार में हुई एक दुर्घटना के कारण उन्होंने अपनी शादी के बारे में देरी से बताया. इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी भी मांगी है.

मालूम हो कि कुछ महीनों पहले सेलिना जेटली ने कहा था कि वे 2012 में अपने मंगेतर पीटर हॉग से शादी करेंगी, लेकिन उन्होंने 23 जुलाई को पीटर से ऑस्ट्रिया में शादी कर ली. सेलिना ने अपनी शादी के बारे में ट्विटर पर बताया. 29 वर्षीय सेलिना ने पिछले वर्ष मुंबई में दुर्गा पूजा के अवसर पर बिज़नेसमैन पीटर से सगाई की थी, जिसमें दोनों के परिवार मौजूद थे.

First Published: Monday, September 12, 2011, 12:06

comments powered by Disqus