सैफीना की शादी समारोह में शिरकत करेंगे शाहीद !

सैफीना की शादी समारोह में शिरकत करेंगे शाहीद !

सैफीना की शादी समारोह में शिरकत करेंगे शाहीद !जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : शाहीद कपूर और करीना कपूर को एक-दूसरे से अलग हुए वर्षों बीत गए हैं और शायद समय के अंतराल ने दोनों के दिलों पर लगी चोट को भर भी दिया होगा।

शाहीद से अलगाव होने के बाद करीना अभिनेता सैफ अली खान के करीब आईं।

सूत्रों का कहना है कि सैफ और बेबो अपनी शादी के बाद आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों में व्यस्त हैं। दोनों समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची तैयार में करने में जुटे हैं।

सैफ-करीना की शादी हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस में होनी तय है और इस शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल होंगे।

शादी के बाद नव-दंपति मुम्बई में भव्य समारोह का आयोजन करेगा जिसमें बॉलीवुड एवं अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी।

इस बीच, खबरें यह भी हैं कि शाहीद से अपनी अनबन के बावजूद करीना अपने इस पूर्व प्रेमी को समारोह के लिए निमंत्रण भेजना चाहती हैं।

First Published: Friday, July 6, 2012, 19:00

comments powered by Disqus