Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 21:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : प्रसिद्ध डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसल के फैशन जगत में 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नामचीन उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के सभी नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया। लेकिन इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा रही और पूरे कार्यक्रम के दौरान वही सबसे अधिक चमकती दिखीं।
16 साल की सारा इस कार्यक्रम में पहली बार रैंप पर चली। अपनी मां अमृता की तरह दिखने वाली सारा अबु और संदीप के डिजाइन परिधान में काफी आकर्षक और सौम्य नजर आ रही थी। जब सारा ने रैंप पर चलना शुरू किया तो उसे काफी वाहवाही मिली और वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया। इस दौरान डिजाइनर अबु-संदीप की किताब `इंडिया फैन्टेस्टिक` को भी लांच किया गया।
इससे पहले, सारा इसी डिजाइनर के परिधानों में अपनी मां के साथ एक मैग्जीन के कवर पेज पर दिखी थी। उस मैग्जीन के कवर पेज पर छपने के बाद सारा को कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन मां अमृता ने कहा कि जब तक उसकी (सारा) पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती, फिल्मों को इंतजार करना होगा।
अमृता ने इन अफवाहों का भी खंडन किया, जिसमें दावा किया गया कि यशराज की फिल्मों में आने के लिए सारा पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बैनर के तहत मैं एक फिल्म कर रही हूं, मेरी बेटी नहीं। इस विषय में किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है। सारा अभी हाई स्कूल में है। जब वह अपने स्कूल की पढ़ाई खत्म कर लेगी तो उसकी इच्छा विदेश जाकर कानून की पढ़ाई करने की है। यदि वह फिल्मों में आना चाहती है उसे अभी से चार साल और रुकने होंगे।
रैंप पर अपनी पहली शुरुआत के बाद सारा को लेकर जो सकारात्मक बातें सामने आ रही हैं, मां अमृता के लिए अपनी बेटी की राह में आने वाले ऑफर्स की बहार को मैनेज करना काफी मुश्किल होगा।
First Published: Thursday, August 23, 2012, 21:48