सैफ अली खान ने बनाया तंबाकू विरोधी वीडियो

सैफ अली खान ने बनाया तंबाकू विरोधी वीडियो

सैफ अली खान ने बनाया तंबाकू विरोधी वीडियोनई दिल्ली : तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अभिनेता सैफ अली खान ने एक खास वीडियो बनाया है। आने वाली फिल्म ‘गो गोवा गोन’ की शुरुआत में दिखाए जाने वाले इस वीडियो में उन्हें सिगार पीते हुए एक कातिल जॉम्बी के रूप में दिखाया गया है।

इस नई हास्य फिल्म में रूसी माफिया सरगना ‘बोरिस’ का किरदार निभा रहे सैफ ने अपने इस वीडियो को लेकर जारी एक बयान में कहा कि मैं धूम्रपान को भी मादक पदार्थ के सेवन का ही एक रूप मानता हूं। लेकिन मुझे सेंसरशिप के नाम पर किसी चीज पर प्रतिबंध लगाने में यकीन नहीं है। हालांकि, मुझे पता है कि स्वतंत्रता के साथ हमारी कुछ सामाजिक जिम्मेदारियां भी हैं और मैं इसके तहत धूम्रपान जैसी घातक लत के प्रति युवाओं को सचेत करूंगा।’’ एक समय धूम्रपान के आदी रहे सैफ ने वर्ष 2007 में स्वास्थ्य कारणों से इससे तौबा कर ली थी ।

सैफ ने कहा कि धूम्रपान से लुत्फ मिल सकता है, लेकिन इससे होने वाले हृदय और फेंफड़े के रोगों से बहुत पीड़ा होती है। मैंने पांच साल पहले आए हृदयाघात के बाद से धूम्रपान से तौबा कर ली । यह बेहद खतरनाक है। हास्य फिल्म ‘गो गोवा गोन’ दस मई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सैफ के साथ कुणाल खेमु, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 16:30

comments powered by Disqus