Last Updated: Friday, September 23, 2011, 08:15
मुंबई. नवाब पटौदी के निधन के बाद उनके अभिनेता पुत्र सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का प्लान आगे बढ़ सकता है. अब इन दोनों का शादी करने का सपना तत्काल पूरा होता नहीं दिख रहा है.
सूत्रों के अनुसार दोनों ने तभी अपने शादी के प्लान को आगे बढ़ा दिया था जब पटौदी अस्पताल में भर्ती हुए थे. दोनों ने अगले साल फरवरी के आसपास शादी करने का फैलसा किया था. मगर अब यह शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. पटौदी परिवार के करीबी की मानें तो अगले छह महीने तक तो शोक की वजह से परिवार में शुभ काम नहीं होगा मगर यह परिवार अगले साल तक अब शादी जैसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा.
सैफीना के नाम से प्रसिद्ध इस जोड़ी की शादी की तैयारी भोपाल में शुरू हो चुकी थी, मगर पटौदी साहब के ख़राब स्वास्थ्य के चलते सारी तैयारियां रोक दी गयीं थीं. फिलहाल उनके देहांत के बाद शादी के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. अभी फैसला टाल दिया गया है.
अभिनेता सैफ अली खान मशहूर क्रिकेटर नवाब अली पटौदी और जानी मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पुत्र हैं. गुरुवार शाम को दिल्ली के एक अस्पताल में सैफ के पिता नवाब अली पटौदी की मृत्यु हो गई थी.
First Published: Friday, September 23, 2011, 13:46