Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 19:32

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं जो यह जानने के लिए बेताब है कि ये कपल कब शादी के बंधन में बंधेंगे। धैर्य रखिये..करीना की होने वाली सास शर्मिला टैगोर ने इसकी पुष्टि की है।
सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने कहा, सैफ और करीना दोनों 16 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। एक प्रमुख दैनिक न्यूज पेपर को उन्होंने कहा, हां, शादी की तारीख तय कर दी गई है साथ ही उन्होंने कहा, स्वागत समारोह भी होगा लेकिन बड़ा नहीं।
शादी समारोह पैत्रिक गांव हरियाणा के पटौदी में होगा। जिसमें परिवार के करीब सदस्य ही भाग लेंगे। हालांकि शर्मिला ने यह भी कहा कि स्वागत समारोह (रिशेप्शन) बहुत बड़ा हो सकता है क्योंकि फिल्म उद्योग में सैफ और बेबो के बहुतों दोस्त हैं जो रिशेप्शन में शिरकत कर सकते हैं।
करीना की होने वाली सास ने आश्वत किया कि करीना शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी। वह प्रत्येक साल दो फिल्म करेंगी। पहले हीरोईन को पूरा करेगी उसके बाद रणवीर सिंह के साथ संजय लीली भंसाली की फिल्म राम लीला में अभिनय करेंगी।
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ी के लिए बैंड, बाजा, बारात का समय आ गया है!
इस कपल को बहुत-बहुत बधाई।
First Published: Sunday, June 3, 2012, 19:32