सैफ-करीना की सगाई 10 फरवरी को - Zee News हिंदी

सैफ-करीना की सगाई 10 फरवरी को

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: तमाम अफवाहों और खबरों के बीच अब यह कहा जा रहा है कि सैफ और करीना की सगाई 10 फरवरी को होगी।  पहले यह भी खबर आई थी कि सैफ और करीना अपनी फिल्म एजेंट विनोद के रिलीज होने के बाद तुरंत शादी के बंधन में बंध जाएंगे।  फिल्म एजेंट विनोद मार्च में रिलीज होनेवाली है लेकिन इससे पहले की खबर में यह बात सामने आई थी कि दोनों वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी कर सकते हैं।

 

डीएनए के मुताबिक करीना और सैफ लंबे अरसे से साथ-साथ है। इसलिए अब 10 फरवरी को शादी की सीढ़ियां चढ़ते हुए वह सबसे पहले सगाई की रस्म निभाएंगे और उसके बाद शादी करेंगे। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन इस जोड़े ने कुछ प्लान किया है लिहाजा सगाई 10 फरवरी को करने का फैसला किया है। करीना इन दिनों अपनी नई फिल्म एक मैं और एक तू के प्रमोशन में व्यस्त है जिसमें उनके साथ अभिनेता इमरान खान ने काम किया है।

 

सूत्रों के मुताबिक सगाई दोनों के मुंबई आवास या सैफ के दिल्ली वाले पुश्तैनी घर में होगी। जहां भी हो लेकिन यह समारोह भव्य होगा। दोनों परिवार शानदार जश्न की तैयारी कर रहे हैं। करीना इन दिनों बड़ी बहन करिश्मा के साथ लंदन में हैं।

First Published: Friday, February 3, 2012, 09:27

comments powered by Disqus