सैफ की लाडली सारा रुपहले पर्दे पर देंगी दस्तक

सैफ की लाडली सारा रुपहले पर्दे पर देंगी दस्तक

सैफ की लाडली सारा रुपहले पर्दे पर देंगी दस्तकजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : अभिनेता सैफ अली खान एवं अभिनेत्री अमृता सिंह की लड़की सारा अली खान शीघ्र ही रुपहले पर्दे पर दस्तक देंगी। चर्चा है कि सारा यश राज के बैनर तले अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करेंगी।

चर्चा है कि अमृता सिंह अपनी 16 साल की पुत्री सारा के फिल्मी सफर की शुरुआत यश राज बैनर के जरिए करना चाहती हैं और इसके लिए उनकी यश राज फिल्म्स के साथ बातचीत चल रही है।

रपटों की मानें तो सारा की इस आगामी फिल्म में रोमांस का तड़का होगा।

ज्ञात हो कि एक लोकप्रिय लाइफस्टाल पत्रिका पर सारा की तस्वीर छपने के बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे लेकिन अमृता चाहती हैं कि सारा की बॉलीवुड पारी की शुरुआत किसी प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस से हो।

ज्ञात हो कि यश राज फिल्म्स ने जितने भी युवा चेहरों को अपने फिल्मों के जरिए मौका दिया है, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है और यह बात अमृता अच्छी तरह जानती हैं। शायद इसीलिए वह जोर दे रही हैं कि उनकी बेटी के फिल्मी करियर का आगाज भी यश राज के बैनर तले हो।

अमृता ने भी अपनी पुत्री सारा के फिल्मी करियर की शुरुआत की चर्चा से इंकार नहीं किया है।

First Published: Sunday, August 19, 2012, 19:14

comments powered by Disqus