सैफ चाहते हैं कि मैं साड़ी पहनूं: करीना

सैफ चाहते हैं कि मैं साड़ी पहनूं: करीना

सैफ चाहते हैं कि मैं साड़ी पहनूं: करीनामुम्बई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह अपने जीवन में एक किताब लिखना चाहेंगी जो उनकी आत्मकथा होगी। 32 वर्षीया करीना ने उन पर लिखी गई एक किताब `दि स्टाइल ऑफ ए बॉलीवुड दिवा` के विमोचन पर बुधवार को कहा कि मैं अपने संघर्ष के बारे में नहीं लिखना चाहती, लोगों को इसके बारे में पता है और मुझे नहीं लगता कि ये दिलचस्प होगा।

करीना का कहना है कि उन्हें यह पता नहीं कि उनकी किताब किस विषय पर आधारित होगी लेकिन अगर उन्हें लिखने का मौका मिला तो वह आत्मकथा लिखना चाहेंगी।

इस दौरान पहनावे के बारे में करीना ने कहा कि महिलाओं पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है और उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान उनसे साड़ी पहनने की गुजारिश करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 15:04

comments powered by Disqus