Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 08:27
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री आसिन थोट्टूमकल ने कहा है कि जब उनके पास फिल्मों का प्रस्ताव आता है तो वह चयनशील हो जाती हैं।
वर्ष 2008 में आमिर खान के साथ गजनी फिल्म से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत करने वाली आसिन की पहली बार इस साल दो फिल्में रिलीज हो रही है।
आसिन ने कहा कि यह मेरे काम का तरीका है। जब मैं दक्षिण में थी तब मैं बहुत सफल नहीं थी ऐसे में मैने एक समय में एक ही फिल्म करने का निर्णय लिया। अगर अच्छे टीम, पटकथा और भूमिका का प्रस्ताव मेरे पास आता है तो मैं उन प्रस्तावों को देखती हूं और अगर सब कुछ बढ़िया है तो मैं उन फिल्मों में काम करती हूं।
26 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि मेरे उपर कोई आर्थिक दबाव नहीं है जिसके खातिर मैं ढ़ेर सारी फिल्में करूं और रूपया बनाउं। बॉलीवुड में सफलता पूवर्क कैरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री की दो और फिल्में लंदन ड्रीम्स और रेडी आयी है। वर्ष 2008 से लेकर अब तक सिर्फ तीन हिन्दी फिल्मों में काम करने वाली आसिन ने कहा कि वह उतनी असुरक्षा महसूस नहीं करती हूं कि किसी भी फिल्म का प्रस्ताव स्वीकार कर लें।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 13:58