Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 22:54

नई दिल्ली : सोनम कपूर को प्रभावित करना आसान काम नहीं। लेकिन आयुष्मान खुराना कैमरे के सामने अपने स्वाभाविक मनोभाव और अंदाज से उनको रिझाने में कामयाब रहे।
सोनम यहां राजधानी में यश राज फिल्मस बैनर की एक फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म को अभी नाम दिया जाना बाकी है। नुपूर अस्थाना निर्देशित यह फिल्म एक रूमानी हास्य है। फिल्म आर्थिक मंदी के दौरान दो प्रेमियों के जीवन पर आधारित है।
सोनम ने बताया, "आयुष्मान निहायत सज्जन पुरुष हैं। वह एक स्वाभाविक अभिनेता है। उतने ही वे व्यवहार कुशल और शिष्ट भी हैं।"
सोनम `रांझना` की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। इधर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की `भाग मिल्खा भाग` प्रदर्शित होने वाली है। इसमें वे `फ्लाइंग सिख` मिल्खा सिंह बने फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 22:54