Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 15:54

नई दिल्ली : दिल्ली की तपती गर्मी में शूटिंग करने के बाद सोहा अली खान को इस बात की बेहद खुशी है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘वार छोड़ ना यार’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
फराज हैदर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को भारत की पहली युद्ध आधारित कॉमेडी फिल्म माना जा रहा है। इसमें सोहा अली खान के अलावा शरमन जोशी, जावेद जाफरी और मुकुल देव भी हैं।
सोहा ने अपने टिवटर पेज पर पोस्ट किया, ‘दिल्ली के 46 डिग्री तापमान में दो दिन तक शूटिंग के बाद ‘वार छोड़ ना यार’ आखिरकर पूरी हो गई। अब वक्त है अपने धूल भरे जूतों को उतारकर हील पहनने का।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:54