Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 17:54
मुम्बई : टेनिस स्टार महेश भूपति ने शनिवार को हजारों मील दूर से मेलबर्न से अपनी अभिनेत्री पत्नी लारा दत्ता और नवजात बेटी से स्काईपी वीडियो कॉलिंग प्रणाली के जरिए मिले। लारा ने शुक्रवार दोपहर को बेटी को जन्म दिया था। मेलबर्न में आस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहे भूपति ने शनिवार को ट्वीट किया, 'अभी-अभी स्काईपी पर लारा से बात की। लारा और मेरी बेटी ने मेरा मैच देखा।'
भूपति पहले ही चाहते थे कि उनके घर बेटी का आगमन हो और अब लारा ने उनकी मुराद पूरी कर दी है। ऐसे में भूपति की खुशी का ठिकाना नहीं है। अभिनेत्री रवीना टंडन की मानें तो भूपति और लारा ने अपनी बेटी का नाम साएरा रखा है। रवीना ने इस बारे में ट्वीट किया है, 'मेरी दोस्त लारा और भूपति के घर बेटी का आगमन हुआ
है। दोनों ने उसका नाम साएरा भूपति रखा है।' लारा के एक करीबी ने हालांकि यह कहा है कि यह नाम अंतिम रूप से नहीं रखा गया है। इस सम्बंध में भूपति के स्वदेश लौटने के बाद ही कोई घोषणा होगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 23:24