Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 16:45

मुम्बई: बॉन्ड श्रृंखला की 23वीं बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काईफाल ने भारत में शुरुआती सप्ताहांत में 27.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की है ।
डेनियल क्रेग और ऑस्कर विजेता जेवियर बारडम अभिनीत यह फिल्म भारत में आज तक 34.5 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है ।
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने एक नवम्बर को चार भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू तथा 2डी और आईमैक्स फॉर्मेट में फिल्म के 907 प्रिंट रिलीज किए थे ।
फिल्म का सप्तांहात भारत में बॉन्ड श्रृंखला की अन्य फिल्मों के मुकाबले अब तक सबसे बढ़िया रहा है ।
यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली अन्य फिल्मों ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ (2008) तथा कैसिनो रायेल (2006) से भी आगे निकल गई है ।
स्काईफाल एक नवम्बर यानी गुरुवार को रिलीज हुई थी । शुरुआती दिन की कमाई के हिसाब से भी यह अन्य हॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सर्वाधिक कमाई करने में सफल रही है । इसने अपने शुरुआती दिन साढ़े छह करोड़ रुपये की कमाई की। (एजेंसी )
First Published: Thursday, November 8, 2012, 16:45