स्कारलेट की टॉपलेस तस्वीर हैकर को मिली सजा

स्कारलेट की टॉपलेस तस्वीर हैकर को मिली सजा

स्कारलेट की टॉपलेस तस्वीर हैकर को मिली सजा लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जोहान्सन और क्रिस्टीना एगुलेरा सहित कई अदाकारों के ईमेल एकाउंट को हैक करने वाले व्यक्ति को दस साल कैद की सजा सुनाई गई है।

टीएमजेड की खबरों के मुताबिक,स्कारलेट की अर्धनग्न तस्वीर को हैक करने वाले हैकर क्रिस्टोफर चेनी को दस साल कैद की सजा सुनाई गई है। स्कारलेट अपनी यह तस्वीर उस समय के अपने पति रयान रेनाल्डस को भेजने वाली थी।

35 वर्षीय इस हैकर ने फिल्मी दुनिया से जुड़े 50 से अधिक लोगों को निशाना बनाया जिसमें मिला कुनिस का नाम भी शामिल है। उसे वायरटैपिंग और एक कंप्यूटर तक अनधिकृत पहुंच सहित अपराधों के लिए सजा सुनाई गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:40

comments powered by Disqus