स्तन में सबसे ज्यादा आकर्षण होता है: निकी मिनाज

स्तन में सबसे ज्यादा आकर्षण होता है: निकी मिनाज

स्तन में सबसे ज्यादा आकर्षण होता है: निकी मिनाजलंदन : गायिका निकी मिनाज का कहना है कि स्तन में बहुत ही ताकत होती है और ऑटोग्राफ वाले स्तन ज्यादा ही आकर्षक होते हैं। इसीलिए वह अपनी महिला प्रशंसकों के स्तनों पर ऑटोग्राफ देना शुरू किया है।

एस वेबसाइट के मुताबिक मिनाज ने कहा, मेरा मानना है कि स्तन आपको ताकतवर बनाते हैं और वे ऑटोग्राफ से और भी शक्तिशाली बन जाते हैं।

गायिका ने कहा, मैं पिछले कई वर्षों से स्तनों पर ऑटोग्राफ देती आ रही हूं। मैं जहां कहीं भी जाती हूं, मैं स्तनों पर ऑटोग्राफ देती हूं।

यही नहीं, गायिका को पुरुषों की छाती पर भी ऑटोग्राफ देने में कोई समस्या नहीं होती क्योंकि वह इस काम का लुत्फ उठाती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 23:43

comments powered by Disqus