Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 08:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड में गुमनामी में जी रही अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने इंटरनेट पर एक उत्तेजक वीडियो क्लिप डालकर सभी को दंग कर दिया है।
स्नेहा को सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘लकी’ से जाना जाता है। जिसके बाद उन्हें ऐश्वर्या राय का हमशक्ल भी कहा जाने लगा। बाद में सोहेल खान के साथ वो फिल्म ‘आर्यन’ में भी नजर आईं थी। फिर वो दक्षिण की फिल्मों में काम करने लगी जहां कुछ हद तक वो सफल रही।
जब से इंटरनेट और सोशल नेटवर्क पर सितारों का जमावड़ा बढ़ा है, तब से वो इसका बखूबी इस्तेमाल क रहे हैं। पहले पूनम पांडे के जवाब में शर्लिन चोपड़ा ने अपने उत्तेजक तस्वीरें डाली। अब स्नेहा उसकी अगली कड़ी है। इस वीडियो को vimeo नामक साइट पर डाला गया है।
हाल ही में डाले गए इस वीडियो में स्नेहा ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी है और वो कैमरे के सामने तरह तरह के उत्तेजक कारनामें कर रही है। साथ ही स्नेहा ने कहा है कि एक छोटी सी पेशकश है और इस तरह की और भी बहुत से क्लिप उनके पास हैं। उनका कहना है कि ये अभद्र भी नहीं है क्योंकि जो हॉलीवुड से वाकिफ नहीं हैं उन्हें ही ऐसा लग सकता है।
First Published: Saturday, March 3, 2012, 14:21