Last Updated: Friday, March 8, 2013, 19:29

शिकागो : अपने आर्दश स्टीवेन स्पीलबर्ग के सम्मान में एनिमेशन फिल्म बनाने वाले भारतीय छात्र को बेहतरीन निर्देशक की ओर से एक मूल्यवान उपहार मिला है।
सृष्टि स्कूल ऑफ आर्ट, डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी (बेंगलूर) के 19 वर्षीय छात्र ने स्पीलबर्ग की सबसे अच्छी फिल्मों ‘जॉज’, ‘जुरासिक पार्क’, ‘ईटी’, ‘सिंडर्ल्स लिस्ट’ और ‘लिंकन’ को मिलाकर बनायी गई एक एनिमेटेड फिल्म को पिछले ही सप्ताह यू-ट्यूब पर अपलोड किया था।
स्पीलबर्ग ने कृष्ण के इस ब्लॉग के बारे में ‘शिकागो सन टाइम्स’ में पढ़ने के बाद वीडियो को देखा और फिर उसे एक हस्तलिखित पत्र भेजा।
स्पीलबर्ग ने लिखा है, ‘प्यारे कृष्ण, मैंने तुम्हारे बारे में शिकागो सन टाइम्स में पढ़ा और फिर प्यार से भरपूर तुम्हारी छोटी सम्मानजनक फिल्म देखी। तस्वीरों की तुम्हारी पसंद और बुद्धिमत्तापूर्ण ट्रांजिशंस ने फिल्म को बहुत अच्छा बना दिया है। कम से कम यही कह सकता हूं कि मैं बहुत प्रभावित हूं।’ स्पीलबर्ग ने कृष्ण से वादा किया है कि वह उसके करियर पर ध्यान देंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 19:28