Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 18:45

मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म ‘जब तक है जान’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। लेकिन यश चोपड़ा के निधन और इस गीत की स्विटजरलैंड में शूटिंग नहीं कर पाने के कारण वह उदास भी हैं।
इस रोमांटिक गीत के लिए उन्हें अपने सह-कलाकार शाहरुख खान के साथ स्विटजरलैंड में शूटिंग करना था, लेकिन यश चोपड़ा के निधन के कारण इसकी शूटिंग नहीं हो सकी। इससे कैटरीना कैफ बहुत उदास हो गयी हैं। इस फिल्म के एक गाने के कुछ भाग को स्विटजरलैंड में शूट किया जाना है। यश चोपड़ा ने इस देश के प्राकृतिक सौन्दर्य को अपनी कई फिल्मों में दिखाया है। चोपड़ा का इस माह स्विटजरलैंड जाने का कार्यक्रम था, लेकिन डेंगू के कारण उन्हें 13 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इसके बाद 21 अक्तूबर को उनका निधन हो गया।
इस गाने के लिए कैटरीना को मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुयी सफेद रंग की शिफान साड़ी पहननी थी।
कैटरीना ने ‘जब तक है जान’ के प्रचार के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, ‘हमें दुख है कि हम इस गाने का फिल्मांकन नहीं कर सके। उन्होंने यश चोपड़ा को याद करते हुये कहा कि उन्होंने कहा था कि इस गाने की शूटिंग का अनुभव बहुत मजेदार रहेगा ।’
उन्होंने बताया, ‘हमने इस गाने के अगले भाग को शूट करने की पूरी दृश्य योजना तैयार कर ली थी। कैसे ठंडे पानी में शूटिंग की जाएगी और इसके अलावा भी बहुत कुछ , लेकिन अफसोस हम यह सब नहीं कर सके। ’
यश चोपड़ा के साथ ‘डर’ ‘दिल तो पागल है’ और ‘वीर जारा’ जैसी अनेक फिल्म करने वाले शाहरुख खान ने बताया कि इस फिल्म के गीत के एक भाग को शूट नहीं किया गया है और लगता है कि हम अब इसे कभी भी वैसा नहीं फिल्मा पाएंगे जैसा चोपड़ा चाहते थे क्योंकि हम उनकी नजर से चीजों को नहीं देख पाएंगे ।
उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड में केवल एक डेढ मिनट का गाना ही फिल्माया जाना शेष था। अब हम ऐसा नहीं कर पाएंगे। अगर हम करेंगे तो उसमें वह बात नहीं आ पाएगी जो उनके रहते आती ।
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा है। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 12:45