हंगल की हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती

हंगल की हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता अवतार किशन हंगल की हालत नाजुक बनी हुई है। 95 वर्षीय हंगल को सांताक्रूज स्थित आशा पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंगल को आईसीयू में रखा गया है। उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं है।

हंगल के बेटे विजय के मुताबिक, उनकी हालत अब भी नाजुक है और सुधार का कोई संकेत नहीं है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। वह अभी आईसीयू में हैं।

वर्ष 1967 से हिन्दी फिल्म उद्योग का हिस्सा रहे हंगल को बीती 16 अगस्त को आशा पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिसल जाने से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी।

चिकित्सक उनका ऑपरेशन करना चाहते थे, लेकिन उनकी हालत देखते हुए वे ऐसा नहीं कर सके।

हंगल ने 200 फिल्मों में काम किया है। `नमक हराम`, `शोले`, `लगान : वन्स अपोन ए टाइम इन इंडिया` जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले हंगल कुछ दिन पहले ही छोटे पर्दे के धारावाहिक `मधुबाला` में नजर आए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 13:19

comments powered by Disqus