Last Updated: Monday, December 3, 2012, 08:34

लॉस एंजिलिस: प्लेब्वॉय के संस्थापक हग हेफनर ने एक बार फिर अपनी पूर्व मंगेतर क्रिस्टल हैरिस से सगाई कर ली है और दोनों नए साल में विवाह करने की योजना बना रहे हैं ।
‘टीएमजेड’ की खबर के अनुसार, 86 वर्षीय हेफनर नए साल की पूर्व संध्या पर प्लेब्वॉय मैंशन में हैरिस के साथ विवाह रचाने वाले हैं । इससे पहले भी जून 2011 में दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन 26 वर्षीय हैरिस ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे।
हैरिस अपने विवाह से पांच दिन पहले ही प्लेब्वॉय मैंशन से चली गई थीं । उसके बाद हैरिस ने अपनी सगाई की अंगूठी गिरवी रखनी चाही और हेफनर से कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद भी हुआ।
सूत्रों का कहना है कि हैरिस इस वर्ष के शुरूआत में वापस आयी हैं और उसके बाद दोनों के रिश्ते काफी बेहतर हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 08:34