Last Updated: Friday, September 14, 2012, 09:07

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें आकर्षक दिखना और हर वक्त चमक धमक वाले कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज कराना कठिन कार्य लगता है। 31 वर्षीय करीना ने बुधवार को `फिल्मफेयर` पत्रिका के कवर पेज के अनावरण के मौके पर कहा कि मैं वास्तविक जीवन में बहुत साधारण लड़की हूं।
मैं ईमानदार हूं, मुझे अपने परिवार के साथ समय गुजारना बहुत अच्छा लगता है और मुझे घर का भोजन बहुत पसंद है। लेकिन मेरे पेशे में मुझे कार्यक्रमों, पुरस्कार समारोह के लिए जाना पड़ता है और मुझे शूटिंग के दौरान आकर्षक दिखना पड़ता है। यह एक कठिन काम है।
वह अपनी 21 सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली बहुचर्चित फिल्म `हीरोइन` में अभिनेत्री होने के खतरे पर प्रकाश डालेंगी। इसी बीच, करीना ने प्रकाश झा के साथ अपनी आने वाली फिल्म `सत्याग्रह` के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह अभिनेता अजय देवगन के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर बहुत खुश हैं। `सत्याग्रह` में करीना एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 09:07