Last Updated: Friday, March 9, 2012, 04:07
मुंबई: अपनी खास अदा के चलते मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर खाने की बात चलने पर वह अपने को रोक नहीं पातीं।
सोनम का कहना है कि वह हमेशा खाने के बारे में ही सोचा करती हैं। अंधेरी में तीन दिनों तक चलने वाले एक मनोरंजन समारोह में सोनम ने कहा, मैं हमेशा खाने के बारे में सोचा करती हूं।
नाश्ते के वक्त मैं दोपहर के भोजन के बारे में और दोपहर के खाने के समय रात के भोजन के बारे में सोचती हूं।
पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली हसीन अभिनेत्री ने कहा, मैं पंजाबी हूं और लोगों को खाते और उन्हें खिलाना मुझे पसंद है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 09:37