हर फिल्म से मुझ में निखार आ रहा है : बिपाशा

हर फिल्म से मुझ में निखार आ रहा है : बिपाशा

हर फिल्म से मुझ में निखार आ रहा है : बिपाशामुम्बई : मॉडल से अभिनेत्री बनीं बिपाशा बसु का कहना है कि उन्होंने काम के दौरान काफी कुछ सीखा है और हर फिल्म ने उन्हें कुछ न कुछ सिखाया है। बिपाशा ने कहा, फिल्म में अभिनय का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं संयोगवश अभिनेत्री बन गई, मैंने काम के दौरान काफी कुछ सीखा और हर फिल्म जो मैंने की, उससे बेहतर होती गई। मैं आज जो कुछ हूं वह मुझे फिल्म उद्योग ने दिया है। अभी मैं जिस दौर में हूं मैं जानती हूं कि मैं अच्छा काम करूंगी और लोग मुझे पसंद करेंगे।

33 वर्षीय बिपाशा ने 2001 की फिल्म `अजनबी` से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें 2003 में प्रदर्शित हुई फिल्म `जिस्म` से पहचान मिली थी। बिपाशा इन दिनों विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म `राज 3` के प्रचार में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 10:48

comments powered by Disqus