Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 10:13
मुम्बई : अभिनेता शाहिद कपूर इस बात को लेकर हैरान हैं कि लोग आखिरकार मशहूर हस्तियों की पार्टियों को लेकर अलग राय क्यों रखते हैं। शाहिद के मुताबिक दूसरे युवाओं की तरह मशहूर हस्तियां भी मौज-मस्ती करना चाहती हैं।
हाल ही में मशहूर टॉक शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे के सम्मान में मुम्बई में आयोजित एक पार्टी के दौरान पुलिस ने एक बार नहीं बल्कि पड़ोसियों की शिकायत पर तीन बार व्यवधान डाला। इससे पहले भी कई फिल्मी कलाकारों की पार्टियों में इसी तरह व्यवधान डाला गया था। इसे लेकर शाहिद की सोच यह है कि मशहूर हस्तियों को हमेशा निशाने पर रखना ठीक नहीं।
शाहिद ने कहा, 'पार्टियां मौज-मस्ती के लिए होती हैं। आम लोगों को इससे कोई दिक्कत नहीं लेकिन जब किसी अभिनेता की पार्टी में तेज ध्वनि में संगीत बजाया जाता है तो लोग परेशान होने लगते हैं। हम भी युवा हैं और दूसरों की तरह हमें भी मौज-मस्ती का अधिकार है।'
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 15:43