Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 14:31
लंदन: रिहाना ने स्वीकार किया कि पोर्न वेबसाइट की प्रशंसक है जो खासकर ब्राजील और लेटिन अमेरिकी एक्टर द्वारा बनाया गया है।
इसके विपरित, दूसरे लोगों ने खुलासा किया कि एक नॉटी वीडियो ‘अंब्रेला’ से रिहाना की पोर्न वीडियो देखने की चाहत का खुलासा हुआ।
‘द सन’ के अनुसार, हाल ही में रिहाना ने सोशल बेवसाइट ट्विटर पर पोर्न साइट के प्रति लगाव को कबूला।
रिहाना ने कहा, पोर्न साइट्स के स्टारों में उनका सबसे चहेता स्टार भजन है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 20:02