Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 02:43
मुंबई: निर्देशक साजिद खान का कहना है कि वह अपनी फिल्म 'हाउसफुल 2' की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यह फिल्म बेहद सफल रहेगी क्योंकि उन्होंने दर्शकों के नजरिए से इसका निर्माण किया है।
छह अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही 'हाउसफुल 2' के प्रचार के लिए आयोजित कार्यक्रम में साजिद ने कहा, केवल अच्छी फिल्में सफल होंगी। यदि मेरी फिल्म अच्छी नहीं होगी तो वह सोमवार से आगे नहीं जा सकेगी लेकिन मैं कह सकता हूं कि मुझे इसे अपार सफलता मिलने का पूरा विश्वास है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि यह मेरी फिल्म है बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि मैंने इसे दर्शकों के नजरिए से बनाया है। मैं प्रत्येक फिल्म दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाता हूं। साजिद ने कहा कि पारिवारिक दर्शक इस फिल्म को सफल बनाएंगे।
'हाउसफुल 2' में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, शाहजहां पद्मसी, जैक्लीन फर्नाडीज, असिन थोट्टुमकल, जरीन खान, बोमन ईरानी, मिथुन चक्रवर्ती, रणधीर कपूर व ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
साजिद ने कहा कि उनके लिए बॉक्सऑफिस की सफलता कोई मायने नहीं रखती। उनके लिए दर्शकों का प्यार व स्वीकृति ज्यादा महत्वपूर्ण है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 08:16