Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 12:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : बात जब हाजिर जवाबी की हो तो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सबसे आगे नजर आते हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब उन्होंने अपनी इस कुशलता का परिचय दिया है। बादशाह खान ने हाल ही में ज़ी सिने अवार्ड्स-2013 के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन पर टिप्पणी कर एक बार फिर सभी को अपनी हाजिर जवाबी का मुरीद बना लिया।
ज़ी सिने अवार्ड्स के दौरान अभिषेक बच्चन एवं रितेश देशमुख के साथ मंच पर मौजूद शाहरुख खान विद्या बालन से बातचीत करते हुए अपनी वाक् पटुता की शानदार मिशाल पेश की।
विद्या बालन ने फिल्मकार सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ में एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया है और करीब-करीब तभी से विद्या बालन के बारे में कहा जाने लगा कि वह शीघ्र ही मां बनने के बारे में सोच सकती हैं।
लोगों की इस तमन्ना को विद्या और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर खासा तरजीह भी देते नजर आ रहे हैं। प्रेगनेंसी` को लेकर विद्या के साथ शाहरुख ने जो वाक पटुता का परिचय दिया है उसे आप 20 जनवरी को रात आठ बजे जी टीवी पर देख सकते हैं।
First Published: Friday, January 18, 2013, 16:52